बाजार एवं सड़कों में घूम रहे आवारा पशुओं को हर कोई अपने प्रतिष्ठान एवं घर के आगे से भगा देता है, यदि कोई इन पशुओं पर दया भी करे तो रोटी ब्रेड या अन्य सामग्री खिला देता है, परंतु लालकुआं कोतवाली में एक ऐसे पुलिस अधिकारी मौजूद है जो अत्यधिक पशु प्रेमी होने के साथ-साथ अत्यंत दयालु प्रवृत्ति के हैं, तथा जिन आवारा पशुओं को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चोटिल कर देते हैं ऐसे पशुओं को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके इलाज का जिम्मा भी यह पुलिस अधिकारी उठाते हैं, अक्सर हाईवे में घूम रहे भारी तादाद में आवारा पशु विभिन्न वाहनों के शिकार बन जाते हैं। जिससे उनके हाथ पाव चोटिल हो जाते हैं, जिनका उपचार करने के लिए सबसे आगे आने वालों में लालकुआं कोतवाली के पुलिस अधिकारी नीरज सिंघल है, जो कि ड्यूटी से समय निकालकर चिकित्सकीय औषधि से लेकर घरेलू नुस्खों के जरिए उक्त पशुओं का उपचार कर रहे हैं।