बड़ी खबर,, राजनीतिक गलियारों में हलचल,, वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मिलने पहुंचे,,

उत्तराखंड ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है इसके तहत जहां दिन हुई कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मुहर लगा दी है। तो वही विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलने की कवायद में जुट गए हैं।  दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर पहुंच गए। हालांकि इसे मात्र चार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन इस मुलाकात के मायने इस वजह से भी निकाला जाना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड राज्य में हरीश रावत एक बड़ा चेहरा है।
तो वहीं,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनसे मुलाकात करना कहीं ना कहीं तमाम राजनीतिक हलचलों का पैदा करना लाजमी है। दरअसल, पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि, इस दौरान उत्तराखंड राज्य से जुड़ी तमाम विकास योजनाओं को लेकर भी चर्चा किया गयी। भले ही हरीश रावत दूसरी पार्टी से ताल्लुक रखते हों,,,, लेकिन हरीश रावत का कद इतना बड़ा है कि वह समय-समय पर नेताओं को उत्तराखंड राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों से अवगत कराते रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here