रुद्रपुर ।यहां पर एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोग पुलिस कर्मी को जमीन पर गिराने के बाद भी उस पर डंडे बरसा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक घटना 19 मार्च की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस घटना में रम्पुरा चौकी में तैनात पुलिस कर्मी विजेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन वीडियो में पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाले 6 आरोपी फरार चल रहे है। जैसे ही वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ को मामले को गंभीरता से लेने और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार 19 मार्च को रम्पुरा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद पुलिसकर्मी विजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया लेकिन वहां पर कुछ युवक गाली गलौज करते हुए सिपाही से जा भिड़े और सिपाही की जमकर पिटाई लगा दी। इस दौरान सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे सिपाही के शरीर में काफी चोटे आई और एक पैर में फेक्चर हो गया था।