शासन ने सचिवालय में अधिकारियों की तैनाती में किया फेरबदल,एक आईएएस और 12 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन

उत्तराखंड: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर उत्तराखंड शासन के सचिवालय में तैनात अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने एक आईएएस और 12 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया है।आईएएस हरबंश सिंह चुघ से सचिव वन एवं पर्यावरण का जिम्मा वापस ले लिया गया है,उनके पास श्रम एवं गन्ना-चीनी का पदभार यथावत रहेगा।

सचिवालय प्रशासन में भी संयुक्त सचिव से लेकर अनुसचिव स्तर के अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया गया है।संयुक्त सचिव जय लाल शर्मा को माध्यमिक शिक्षा एवं सिंचाई विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।ओमकार सिंह से सिंचाई विभाग का जिम्मा वापस लिया गया है,वहीं गोपन विभाग, गृह विभाग और लघु सिंचाई विभाग उनके पास ही रहेंगे। कविंद्र सिंह को शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। एनएस डुंगरियाल से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का पदभार वापस लिया गया है। उप सचिव रईस अहमद को अल्पसंख्यक कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। राजेंद्र सिंह पतियाल से आपदा प्रबंधन विभाग वापस लेकर भाषा विभाग का जिम्मा दिया गया है।अनुसचिव राजेंद्र सिंह बोनाल को बेसिक शिक्षा अनुभाग की जिम्मेदारी दी गई है।हेमा पांडे को शहरी विकास विभाग दिया गया है। मदन सिंह से कार्यक्रम क्रियान्वयन का जिम्मा वापस लिया गया है।विजय अंजू भारती को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है हरीश सिंह बिष्ट को विधायी विभाग दिया गया है। राजेश कुमार से ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here