उत्तराखंड में भी हुई द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री,,,,

देहरादून द फोकस आई 15 मार्च। देश भर में कश्मीर पर बानी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स ‘अपना जलवा दिखा रही है। इस फिल्म को लेकर PM मोदी ने जनता से अपील की है कि देखने जरूर जाए अब तक तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी फइल्म द कश्मीर फाइल्स की काफी शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है। अब इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया बड़ा फैसला। द कश्मीर फाइल्स उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दी गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव को सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं, जिसके तहत अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कश्मीर फाइल्स फिल्म की कुछ शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है। इस फिल्म को मिल रही सफलता से निर्देशक और उससे जुड़े हुए तमाम कलाकार काफी उत्साहित हैं। हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश, कर्नाटक और गोवा, त्रिपुरा के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। कुल मिलाकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अब तक 6 राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। इसके साथ ही कर्नाटक में इस फिल्मी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। टैक्स फ्री का मतलब क्या होता है, ये भी जानिए। वही CM धामी सोशल मिडिया पर पोस्ट अपनी राय दी है।CM धामी लिखा है कि ‘ देहरादून स्थित सिनेमा हॉल में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखी।  90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक घटना को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है।’जब कोई फिल्म राज्य द्वारा टैक्स फ्री घोषित की जाती है तो वो पूरे टिकट में राज्य जीएसटी का हिस्सा माफ कर देती है7। सेंट्रल जीएसटी के तौर पर टैक्स दर्शकों को देना ही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here