उत्तराखंड: प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में देहरादून सहित 10 जिलों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के के अनुसार बुधवार 22 जुलाई उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 23 से 25 जुलाई तक उत्तराखंड के इन सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। 24 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here