कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण से स्थानीय प्रत्याशी स्वामी यतिश्वराआनंद ने किए करोड़ों के घोटाले : अनुपमा रावत- (हरिद्वार ग्रामीण से कॉंग्रेस प्रत्याशी)

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने प्रतिद्वंदी भाजपा के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। अनूपमा रावत ने कहा है कि स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए मां गंगा को भी छलने का काम किया है और अपने चहेते ठेकेदार को करोड़ों के काम दे दिए।
अनूपमा रावत ने बताया कि यहां की जगजीतपुर में स्थित 68 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला सीवेज गंगा में गंगा में ना जा सके इसके लिए 10 किलोमीटर लंबी जगजीतपुर से मिश्रपुर तक की नहर बनाई… इसका उद्देश्य एसटीपी से निकलने वाले सीवेज को सिंचाई के काम में लाना था जिससे कि यह सीधा गंगा में ना जाए।
अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि स्वामी यतीश्वरानंद ने 24 करोड़ की इस नहर की योजना अपने चहेते ठेकेदार को दे दी और इस योजना में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया। जिससे न केवल यतीश्वरानंद ने स्थानीय जनता को धोखा दिया बल्कि मां गंगा को भी छला.. जिसके लिए आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने आज झाबरी, जमालपुर एक्कड़ कला, घिस्सूपुरा, सीर, तिलकपुरी, बादशाहपुर टिकोला और बिशनपुर कुंडी में जन समर्थन जुटाने के लिए जगह-जगह जनसभा की और डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ उदितराज ने भी जगह-जगह जाकर अनुपमा के समर्थन में जनसभाएं की और मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here