फोन द फोकस आई 3 फरवरी : ब्रहस्पतिवार को राजपुर रोड, देहरादून स्थित कांग्रेस भवन के राजीव भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बेरोजगारी, महगाई, विकास, पलायन पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वो पुराने हथकण्डे छोड़कर इन मुद्द्दों पर चर्चा के लिये आगे आये। उन्होंने भाजपा सरकार के पिछले पाँच वर्ष के शासन में भ्रष्टाचार, विकास अवरुद्ध करने पर भी जमकर घेरते हुए मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी बताया है उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा के पटल पर कांग्रेस शासन के दौरान नेता प्रतिपक्ष के रूप में अजय भटट् द्वारा दिये व भाषण व आरोपों को पढ़ने की सलाह भी दी है।
उन्होने कहा कि बेहतर हो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनके अपने नेताओं द्वारा विधानसभा के रिकार्ड में दिये गये भाषण को पढ़ ले। उन्होंने कहा कि जनता सन आफ सरदार, आपदा का हत्यारा, पौली हाऊस घोटाला, 35 लीटर पेट्रोल पीने वाले स्कूटर को भूली नहीं है, और यह भी कहा कि कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र / घोषणापत्र में उल्लेखीत को पढ़ने के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष को अपना 2017 का विधानसभा चुनाव में किये वादें व घोषणापत्र को भी पढना चाहिये, जिसमें भाजपा सरकार बनते ही लोकायुक्त देने का वादा व अर्थव्यवस्था पर स्वेत पत्र जारी करने की बात भी कही गई थी, लोकायुक्त, अर्थव्यवस्था पर स्वेत पत्र भी जुमला साबित हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने राजस्व में 19.5 की दर सौपी थी जो आज 9 प्रतिशत पर आ गई है परकेपिटा इन्कम, पलायन व तमाम विकास के कामों को पिछले पाँच वर्षों में चौपट किया है साथ-साथ कोविड़ 19 में सरकार का कुप्रबन्ध के कारण कई लोगों को अपने प्रियजनों को खोना पड़ा है।