देहरादून द फोकस आई 29 जनवरी । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कॉंग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शामिल हरीश रावत ने नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में की प्रेस वार्ता जिसमें उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में लेते हुए डबल इंजन के फार्मूले को फेल बताया। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही ग्रेड पे की मांग को सत्ता में आने के साथ लागू करने का वादा किया है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अपना आवास बनाएंगे एवं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव या फिर नगरपालिका बनाएं जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत बचाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम हमेशा से ही रही है
स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- दम है तो मेरे खिलाफ कार्यवाही करें भाजपा सरकार अन्यथा ना करें दुष्प्रचार, आरोप हुए साबित तो राजनीति छोड़ दूंगा.
अपनी पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारना, पलायन रोकना और रोजगार के अवसर पैदा करना पहली प्राथमिकता रहेगी।