उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण होने के बावजूद जनसभा को संबोधित करने आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कम समय में कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। आज उन्होंने दिल्ली की जनता को संबोधित किया और कहा कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है हां स्थिति गंभीर जरूर है लेकिन यदि सावधानियां बढ़ती जाएंगी तो इसे नियंत्रित किया जा सकता है। लॉकडाउन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की जनता नियमित तौर पर मास्क पहने की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगी तो लॉकडाउन लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।
केजरीवाल ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही आज केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना बढ़ते कोरोना केस को लेकर स्थिति की जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि स्थिति गंभीर है लेकिन घबराना नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसे विकट समय में हम जनता पर सख्ती नहीं करना चाहते लेकिन जनता कभी यह कर्तव्य बनता है कि वह कोविड-19 गाइडलाइंस का नियमों से पालन करें। उन्होंने माना कि बहुत तेजी से केस बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में यह रफ्तार जारी रह सकती है। यह चिंता की बात है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के लोगों को घबराना नहीं है।
वैसे उत्तराखंड में अभी भी मास्क एवं सामुदायिक दूरी को लेकर लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। हालात बिगड़ने के बाद अब पुलिस भी थाने चौकियों से बाहर निकलकर कोरोना की गाइड लाइन को का पालन ना करने वालों पर सख्ती बरतते दिखाई दे रहे हैं कर लेकिन अगर करुणा गाइडलाइन के अनुसार व्यवहार कराने के प्रति इतनी सख्ती पहले दिखाई होती है तो निश्चित रूप से आज स्थिति इतनी बिगड़ी हुई नहीं होती ।