रिकार्ड तोड़ संक्रमण फैला एक ही दिन में पिछले 6 महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़े,,

देहरादून द फोकस आई 5 जनवरी 2022 । उत्तराखंड में कोरोना ने फिर से बड़ा प्रहार किया है राज्य में 1 दिन में मिलने वाले नए संक्रमित उनकी संख्या ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।
आज उत्तराखंड में 505 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 1,000 एक्टिव केस है।
वर्तमान तक कुल 346468 मरीज मिल चुके है। वहीं 7420 लोगों की से जान भी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक करोना के मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में अचानक 253 करोना संक्रमित मिल गए, जिसने स्वाथ्य विभाग के होश उड़ा दिए है। जिनमें अल्मोड़ा में 5
,उधम सिंह नगर में 37
हरिद्वार में 64,
नैनीताल में 55,
बागेश्वर में 9,
टिहरी में3,
पौड़ी में 60
चमोली में 5
,चंपावत में 3,
पिथौरागढ़ में 6,
रुद्रप्रयाग में 1,
उत्तरकाशी में 2 केस सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here