उत्तरकाशी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी द फोकस आई 2 जनवरी।  उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय नशा तस्करों के विरुद्ध एक्टिव मोड पर अडिग हैं, वह अपने जिले को नशा मुक्त करने के उद्देश्य के साथ एक के बाद एक अवैध नशा कारोबारीयों को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं, जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बानाना उनका मुख्य लक्ष्य बना रखा है, जिसके लिये उनके द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ की टीम को एक्टिव मोड व रोड पर रखा हुआ है, जनपद में नशा उन्मूलन हेतु  “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को प्रभावी रुप देने को उनके द्वारा सभी को निर्देश जारी कर रखे हैं। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को लगातार सफल बनाते हुये बीते काल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) उत्तरकाशी/कोतवाली की टीम को मिली सफलता के बाद क्षेत्राधिकारी बड़कोट, सुरेंद्र भण्डारी के साथ तथा उपनिरीक्षक अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) यमुनावैली के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये जाल बुनकर गत रात्रि में लीसा डिप्पो नौगांव रोड, पुरोला से बृजमोहन चौहान उर्फ सावणिया पुत्र झावर सिंह ग्राम देवजानी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र लगभग 39 वर्ष नामक व्यक्ति को 01 किलो 609.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग ₹1,61,000 है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त तस्कर के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी बृजमोहन का पुरोला मे मोरी रोड पर चाय का ढाबा है, चाय की आड़ मे वह अवैध नशे का कारोबार कर रहा था, वह चरस को आस-पास के गांवो से सस्ते दाम पर इकट्ठा करता है, जिसको वह अच्छे मुनाफे के लिये चोरी-छुपे  ट्रक/वाहन चालकों और वहाँ पर आने-जाने वाले मजदुरों को बेचता है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आरोपी  को आज  न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। गिरफ्तार बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को ₹10,000 का नगद पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here