पुलिस व प्रशासन ने मास्क न पहनने पर 756 लोगो का चालान काटा

जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुष्पांजली एन्कलेव जी.एम.एस रोड एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित डिक्सन गली जमनपुर सेलाकुई में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

नगर निगम देहरादून स्थित पुष्पांजली एन्कलेव जी.एम.एस रोड का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में ए.एस तोमर का मकान, पश्चिम दिशा में खाली प्लाट, उत्तर दिशा में सड़क तथा दक्षिण दिशा में काली मन्दिर एन्कलेव गली नम्बर-02 अवस्थित है तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत डिक्सन गली जमनपुर सेलाकुई का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सन्दीप पुण्डीर से कमल यादव के घर तक, पश्चिम दिशा में अब्दुल के घर से संक्रमित महिला के घर तक, उत्तर दिशा में कमल यादव के घर से संक्रमित महिला के घर तक तथा दक्षिण दिशा में संक्रमित महिला के घर से सुरेश भट्ट के घर तक अवस्थित है, को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 238 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें, तहसील सदर में 18, मसूरी में 77, ऋषिकेश 143 चालान किये गये है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 518 व्यक्तियों के चालान किये गये।

जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 14 मोबाईल वैन के माध्यम से 104 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 16 ली दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 220 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 218 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 243 व्यक्ति गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1699 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 24140 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 49 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here