देहरादून द फोकस आई 25 दिसम्बर। ओमीक्रोन के खतरे के बीच उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उधर राज्य सरकार ने ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए SOP जारी कर दी है तो वही क्रिसमस एवं नया वर्ष मनाने के लिए भी खासी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 42 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मृत्यु हुई है। हालांकि पिछले चौबीस घंटों में ही 34 लोग भी ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं और उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 237 रह गई है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की सार्वजनिक व्यवस्था कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के लिए काफी है और यहां संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की पूरी तरह से अवहेलना की जा रही है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,44,766
आज उत्तराखंड में कोरोना के जो 42 मामले सामने आये हैं जिलेवार अग्रलिखित है👇👇👇👇
देहरादून-21 हरिद्वार-2
पौड़ी-1 उतरकाशी-1 टिहरी-2
नैनीताल-5
पिथौरागढ़-9 ,उधमसिंह नगर-1