उत्तराखंड में समूह ग के ढाई हजार पदों पर भर्ती जल्द

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।प्रदेश में समूह ग के ढाई हजार पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी, जिससे युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका होगा।शिक्षा विभाग में एलटी शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में एलटी शिक्षकों के 1200 पदों पर भर्ती होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। भर्ती के माध्यम से अलग-अलग विभागों में समूह ग के खाली पद भरे जाएंगे। इन दिनों आयोग की तरफ से इंटरमीडिएट स्तर पर कनिष्ठ सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 746 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।22 जुलाई को इन पदों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद समूह ग के लगभग 2500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भर्ती के माध्यम से सहायक लेखाकार, एलटी टीचर, प्रयोगशाला सहायक, वैयक्तिक सहायक, पटवारी, मानचित्रकार और अमीन समेत अन्य पदों के लगभग 2500 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here