मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया राजकीय महाविद्यालय सतपुली का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय सतपुली का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाविद्यालय के लिए 306.40 लाख स्वीकृत किये गये हैं,महाविद्यालय को बनाने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, कि महाविद्यालय को बनाने में किसी भी तरह की अड़चन नहीं आने दी जाएगी।महाविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द कराकर पठन-पाठन शुरू करा दिया जाएगा।उन्होंने कहा, कि महाविद्यालय का निर्माण कराने के लिए पिछले काफी समय से भूमि की तलाश की जा रही थी ।खैरासैंण में भूमि उपलब्ध कराने पर उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले महाविद्यालय के निर्माण के लिए सतपुली के पास भूमि उपलब्ध कराई गई थी,जोकि यहां के छात्रों के लिहाज से काफी दूर थी।साथ ही पूर्व की चयनित भूमि महाविद्यालय के निर्माण के लिए बहुत छोटी थी। उन्होंने कहा, कि यहां पर महाविद्यालय बनने से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी,साथ ही उनकी कोशिश होगी कि छात्रों के लिए उचित शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धनसिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोहली और लैंसडौन विधायक दिलीप रावत भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here