पुलिस का एक ऐसा भी रूप,,पढ़कर जानिए पूरी खबर,,

कुंडा – द्यमसिंह नगर द फोकस आई। अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है, जिसे शायद ही आपने देखा होगा। पुलिस ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।पुलिस का नाम जुबान पर आते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी। हालांकि इन सब के परे पुलिस का एक चेहरा ये भी है।
दरअसल, अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस ने कुंडा थाना में इंसानियत की मिसाल पेश की है, यहां रास्ते से गुजर रहे एक पुलिस अफसर ने सड़क पर बदहाल स्थिति में युवक को देखा व उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और ले आए कुंडा थाना इस पुलिस अफसर के द्वारा पेश की गई मानवता की इस मिसाल की हर कोई तारीफ कर रहा है।
बता दें, दरअसल यह घटना 3 नवंबर की है, कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी रात्रि के समय गश्त के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, उस व्यक्ति को गाड़ी में बिठा कर थाने लाया गया पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम दीपक पटेल पुत्र राम कैलाश पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम मडवा सद्दावन थाना उतरांव जिला प्रयागराज बताया पूछताछ के दौरान दीपक मानसिक हालत में कमजोर दिखाई दिया, काफी देर पूछताछ के बाद दीपक ने राजकुमार नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया जिस मोबाइल नंबर पर पुलिस ने बातचीत कर दीपक के घरवालों से वार्ता की पुलिस प्रशासन की वार्ता में दीपक के परिवारिक सदस्यों ने गरीबी के चलते कुंडा थाना आने में असमर्थता जताई,
थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने दीपक के परिजनों को आने जाने का किराया देने का भरोसा देते हुए परिजनों को कुंडा थाना में बुलवाया गया साथ ही परिजनों के आने तक दीपक को मानवता पूर्वक व्यवहार करते हुए नहलाया व खाना खिलाया गया साथ ही सोने का भी पूर्ण प्रबंध किया गया। 9 नवंबर को दीपक का भाई अकाश पटेल व पड़ोसी सुनील वर्मा दीपक को लेने आए कुंडा थाना पहुंचे दीपक के भाई ने बताया है, कि 15 साल पहले दीपक का एक्सीडेंट होने के कारण दिमागी तौर से कमजोर हो गया है, जिस वजह से वह घर में बिना बताए ही कहीं चला जाता है, आज से लगभग 2 माह पहले पटना शहर के थाना बेगूसराय में भी इस तरह दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार करके मानवता की मिसाल पेश करते हुए दीपक के परिजनों को सौंपा था लेकिन मानसिक तौर से कमजोर दीपक कभी भी घर से बिना बताए चला जाता है, कुंडा थाना पुलिस की तरफ से दीपक के परिजनों से मिलने पर दीपक के परिजनों ने कुंडा थाना पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की वह दीपक को लेने आए उसका छोटा भाई वह पड़ोसी सुनील वर्मा को आने जाने का किराया वह खाने पीने का खर्चा देखकर कुंडा थाना पुलिस ने दीपक को उनके परिजनों को सौंपकर मानवता की मिसाल पेश की इस मानता की वजह से उपरोक्त पुलिस अधिकारी की आस पास के क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here