युवा संवाद से समाधान… वेबिनार

देहरादून: आज दिनांक 19 जुलाई 2020 देवभूमि विचार मंच उत्तराखंड, प्रज्ञा प्रवाह ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश,राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में युवा संवाद से समाधान परिचर्चा की श्रंखला में फिल्म उद्योग तथा उससे जुड़े क्षेत्रों में स्वरोजगार की संभावना को लेकर एक राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री अद्वैता काला, लेखक तथा पटकथा लेखक तथा अतिथि वक्ता के रूप में आकाशदित्य लामा ,पटकथा लेखक ,निर्देशक उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र सिंह पुंडीर अध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सुश्री अद्वैता काला ने युवाओं के लिए फिल्म उद्योग में लेखन के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही साथ अतिथि वक्ता के रूप में आकाशदित्य लामा जी ने भी फिल्मों के क्षेत्र में आ रही नई संभावनाओं और नई दिशाओं में युवाओं की भूमिका तथा कैरियर को लेकर उनकी संभावनाएं लेखन में ,चित्रण में इत्यादि पर चर्चा की ।

अद्वैता काला, लेखक तथा पटकथा लेखक

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर पुंडीर ने इस क्षेत्र में विकास और ललित कला के साथ इस को जोड़कर संभावना के आकार तथा युवाओं के लिए भविष्य निर्माण में अवसर की संभावनाओं तथा इतिहास मे अंग्रेजों द्वारा किए गए नुकसान पर चर्चा की । इस अवसर पर संरक्षक के रूप में माननीय भगवती प्रसाद,राघव, क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह तथा डॉ चैतन्य भंडारी , डॉ अंजलि वर्मा कार्यक्रम संचालन प्रोफेसर सोनू द्विवेदी द्वारा , साथ में डॉक्टर अनुराग शर्मा डॉ प्रवीण कुमार तिवारी आदेश चौहान ,शुभ गुप्ता ,डॉक्टर ऋचा कंबोज ,डॉक्टर दीपक पांडे , डॉ विमलेश डिमरी, डॉ रवि शरण दीक्षित सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग और विद्वत जन इस युवा संवाद परिचर्चा की चतुर्थ श्रृंखला में भागीदार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here