स्माईल अलवी व मुस्कान स्पा सेंटर में देह व्यापार का चल रहा था धंधा।

देहरादून द फोकस आई 9 अक्टूबर ।समाजिक कार्यकर्ता ललित शर्मा निवासी मोहब्बेवाला व अजय प्रताप सिंह निवासी पटेलनगर ने पुलिस को देहरादून जीएमएस रोड स्थित मुस्कान स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना दी। जिसके आधार पर पुलिस ने 1 टीम गठित की और शिकायतकर्ता अजय प्रताप को स्पा सेंटर में ग्राहक बनाकर भेजा।
अजय प्रताप द्वारा पुलिस को देह व्यापार की सूचना देते ही पुलिस सेंटर में पहुंची तो इस दौरान कैबिन में एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई। तलाशी लेने पर पुलिस को आपत्तिजनक सम्मान, ₹6600, एक रजिस्टर तथा स्पा संचालिका मुस्कान, एक अन्य महिला और एक व्यक्ति मिला।

पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि अपने पति स्माईल अलवी के साथ पिछले 1 साल से स्पा सेंटर चला रही है। वह जरूरतमंद युवतियों से देह व्यापार का धंधा करवाती है जिसके एवज में ग्राहकों से प्रवेश शुल्क ₹600 और देह व्यापार के एवज में 1000 से 1500 रुपए लेते हैं जिसमें से 50% हिस्सा युवतियों को दिया जाता है।


पुलिस ने बताया कि एक तरफ तो स्पा सेंटर के अंदर कम कैमरे तो लगाए गए थे, साथ ही रिकॉर्डिंग के लिए डीवीआर भी नहीं लगा था। पुलिस ने मौके पर मिले व्यक्ति और महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया, वहीं स्पा संचालिका मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुस्कान व उसके पति स्माईल अलवी निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी बंसल होम जीएमएस रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि अपने पति स्माईल अलवी के साथ पिछले 1 साल से स्पा सेंटर चला रही है। वह जरूरतमंद युवतियों से देह व्यापार का धंधा करवाती है जिसके एवज में ग्राहकों से प्रवेश शुल्क ₹600 और देह व्यापार के एवज में 1000 से 1500 रुपए लेते हैं जिसमें से 50% हिस्सा युवतियों को दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here