हरिद्वार की एक फैक्ट्री में मिले 20 कोरोना संक्रमित, जिलाधिकारी ने की आपात बैठक

आज हरिद्वार की एक फैक्ट्री में 20 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गई।सिडकुल स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर की औद्योगिक इकाई ने एक प्राइवेट लैब से कोरोना की जांच कराई थी। जिसमें 20 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों का एक प्राइवेट लैब से टेस्ट कराया था। जिसमें 20 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिसके बाद हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने तत्काल में आपात बैठक बुलाई जिसमें हरिद्वार के सभी फैक्ट्रीज से एक-एक व्यक्ति को बुलाया गया है।साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और आगे की रणनीति बनाई गई।

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।आज भी एक फैक्ट्री में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं,जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है। जो भी उस यूनिट में थे, उसकी जांच की जा रही है। जहां पर लेबर भारी संख्या में रुकते हैं, वहां पर कैंप लगाकर सैंपल लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here