उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम 25 से 30 जुलाई के मध्य घोषित किए जा सकते हैं। प्रदेश में बोर्ड कॉपियां जांचने का काम पूर्ण हो चुका जिसके बाद उम्मीद है कि उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम 25 से 30 जुलाई के बीच किसी भी दिन आ सकते हैं।इस बात की जानकारी शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने दी,उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक हो चुकी हैं, ऐसे में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी चल रही है।25 से 30 जुलाई के बीच बोर्ड के परिणाम आने की संभावना है।
आपको बता दें,इस साल उत्तराखण्ड बोर्ड में कुल 2 लाख 71 हज़ार 415 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें दसवीं के 1 लाख 50 हजार 79 और बारहवीं के 1 लाख 21 हज़ार 126 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी ।प्रदेश के कुल 1334 केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।