रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड पर स्थित संजय वन में प्रेमी के साथ गई छात्रा के साथ दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों ने प्रेमी युगल के मोबाइल फोन छीन लिए। चूंकि छात्रा अपने परिवार वालों की चोरी से संजय वन गई थी, इसलिए उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। अलबत्ता पार्क में मौजूद एक अधिवक्ता से उन्होंने आपबीती बताई।
घटना सोमवार दोपहर बाद की है। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ घर संजय वन घूमने गई थी। दोनों बाइक पर आये थे और संजय वन के गेट से टिकट लेकर उन्होंने पार्क में प्रवेश किया। दोनों पार्क में जंगल के किनारे सुनसान जगह पर बात कर रहे थे। इसी बीच वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने प्रेमी युगल को अकेले में देखकर सबसे पहले दोनों के मोबाइल फोन छीन लिये और दोनों के साथ मारपीट कर जंगल में ले गये। बताया जाता है कि वहां उन्होंने लड़की के साथ बलात्कार किया ओर फरार हो गये। बदहवास किशोरी और युवक जब डरे सहमे हुए जंगल से निकलकर पार्क की तरफ आये तो इसी बीच वहां अपने कुछ मित्रों के साथ घूमने पहुंचे शहर के एक अधिवक्ता ने युवती को बदहवास हालत में देखकर उससे पूछताछ की तो वह फूट फूट कर रो पड़ी और पूरा वाक्या रोते हुए बयां किया।
करीब 15 साल की नाबालिग लड़की ने अधिवक्ता को बताया कि वह दोनों पार्क में स्थित तालाब के पास बैठे थे तभी दो युवकों ने आकर उन्हें घेर लिया और धमकाते हुए मोबाइल छीन लिये फिर मारपीट की और उसके बाद उसे जंगल में जबरन खींचकर ले गये और वहां पर फिर मारपीट करने के बाद उसके साथ गलत काम किया।
अधिवक्ता ने जब संगीन वारदात के बारे में सुना तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए फोन लगाना शुरू किया। इस पर लड़की पैरों पर गिर पड़ी। अधिवक्ता के मुताबिक लड़की ने कहा कि वह घर से बिना बताये प्रेमी के साथ आयी है। घर में अगर पता चला तो उसे मार डालेंगे। लड़की का कहना था कि अगर घर में पता चला तो वह खुद भी सुसाइड कर लेगी। लड़की की बात सुनकर अधिवक्ता ने पुलिस को सूचना नहीं दी। इसी बीच वहां पार्क के कर्मचारी एकत्र हो गये। उन्हें जब घटना का पता चला तो वहां हड़कम्प मच गया। घटना वाली जगह पर वन विभाग के कर्मचारियों ने निरीक्षण भी किया। कुछ देर बाद वहां युवक का 28 हजार कीमत का मोबाइल तो बरामद हो गया अलबत्ता लड़की का मोबाइल नहीं मिला। अधिवक्ता ने बताया कि लड़की को प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ गलत काम हुआ है। उसके कपड़े मिट्टी में सने हुए थे और लड़की बेहद डरी सहमी हुई थी। फिलहाल मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है। एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई तहरीर पीड़ित पक्ष की ओर से नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
सवाल यह आता हैहै कि इतनी संगीन वारदात को अंजाम देने वाले क्या साफ बच निकलेंगे। घटना सार्वजनिक होने के बाद भी पुलिस ने जांच तक नहीं की।