देहरादून।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से चयनित महिला जिप्सी चालकों का प्रशिक्षण आज से देहरादून स्थित आईटीडीआर झाझरा में शुरू हो गया हैं।इस प्रशिक्षण में महिला जिप्सी चालकों को वाहन चलाने के सभी नियमों से अवगत कराया जा रहा हैं।
प्रदेश सरकार के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह महिला शक्ति करण सशक्तिकरण की ओर बढ़ाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव अनूप मलिक, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग, कॉर्बेट डायरेक्टर राहुल, राजाजी टाइगर रिजर्व डायरेक्टर डीके सिंह, वन संरक्षक शिवालिक वृत अखिलेश तिवारी एवं उप वन संरक्षक देहरादून राजीव धीमान मौजूद थे।
21 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सभी महिला जिप्सी चालक कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों को सफारी कराएगी।