कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण भारी आर्थिक नुकसान झेल रही रोडवेज को कुछ राहत मिली है।सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के पिछले तीन माह से बिना वेतन काम करने पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद रोडवेज को 15 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं।बीते सप्ताह भी रोडवेज को सरकार ने 14.50 करोड़ रुपये दिए थे, जिसके बाद इस सप्ताह के अंत तक वेतन जारी कर दिए जाने की संभावना है।
वर्तमान समय में रोडवेज में करीब 7000 हज़ार कर्मचारी हैं,जिनको हर माह वेतन जारी करने के लिए 22 करोड़ की आवश्यकता होती है,लेकिन पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है,इस मसले में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। सरकार द्वारा हाईकोर्ट में हलफनामा दिया गया कि बीस जुलाई तक रोडवेज कर्मियों को वेतन जारी कर दिया जाएगा,जिसके बाद मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव को रोडवेज को 15 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया। इससे पहले भी सरकार की ओर से कोरोना काल में प्रवासियों को लाने व ले जाने में लगी बसों की एवज में साढ़े चौदह करोड़ रुपये रोडवेज को दिए गए थे।