विकासनगर- द फोकस आई 27 अगस्त दिनांक 26 अगस्त को जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में विकासनगर तहसील घेराव व प्रदर्शन कर राज्य आंदोलनकारियों के पुनः चिन्हीकरण कराने को लेकर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर की गैरमौजूदगी में तहसीलदार सोहन सिंह रांघड़ को सौंपा
घेराव कार्यक्रम में जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में आज भी हजारों आंदोलनकारी चिन्हित होने से वंचित हैं,
जिसका मुख्य कारण पुष्ट दस्तावेजों का अभाव है | कई वंचित आंदोलनकारियों ने दिन- रात एक कर आंदोलन में प्रतिभाग किया था तथा गिरफ्तारियां भी दी थी, जिनको गिरफ्तारी के पश्चात शाम को रिहा कर दिया गया था, लेकिन कतिपय कारणों से उनके नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं हो पाए तथा उनके पास कोई अन्य पुख्ता प्रमाण नहीं हैं |
नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में 31/12/17 तक चिन्हिकरण करने के आदेश पारित किए गए थे, लेकिन उसके बाद आज तक कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई | आज भी प्रदेश में हजारों आंदोलनकारी मानकों में ढील एवं पुनः चिन्हिकरण की प्रक्रिया के शुरू होने के इंतजार में हैं |
घेराव/ प्रदर्शन में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, ओपी राणा, जयदेव नेगी, जयकृत नेगी, अकरम सलमानी, चौ.अमन सिंह, मो. इसरार, प्रवीण शर्मा पिन्नी, खुर्शीद, संदीप ध्यानी, राजेंद्र पवार, चौ. मामराज, जयपाल सिंह, कुंवर सिंह नेगी, फकीर चंद पाठक, वीरेंद्र सिंह, सफदर अली, राकेश मल्होत्रा, विनोद जैन, दिनेश गुप्ता, रामशरण, विजय गुप्ता, मदन सिंह, सुमेर चंद, सुनील कुमार, सुषमा आदि थे |