सावधान,,, हिमाचल में 18 अगस्त तक भारी बरसात की आशंका,, पढ़िए विस्तृत खबर

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश के दर्ज हुई हैं। शनिवार को 10 मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा। राजधानी शिमला में सुबह के समय धूप खिली, दोपहर बाद हल्की बारिश हुई।
प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.7, बिलासपुर में 33.5, सुंदरनगर में 32.6, कांगड़ा में 32.2, चंबा में 31.8, हमीरपुर में 31.4, सोलन में 30.0, धर्मशाला में 27.8, कल्पा में 24.2, केलांग में 24.1, शिमला में 23.4 और डलहौजी में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, बुधवार रात को धर्मशाला में 46, बैजनाथ में 34, ऊना में 18, नगरोटा सूरियां में 12, मंडी में 10, पालमपुर में 8, देहरा गोपीपुर-नाहन में 7, नारकंडा में 5 और पांवटा साहिब में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here