नैनीताल। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा में 6.98 करोड़ की लागत की योजना का लोकार्पण एवं 2.2 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल के चलते जो विकास कार्य प्रभावित हुये थे, अब उनमें गति आ रही है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह काफी नहीं है। यहां सडक, पानी एवं बिजली की मूलभूत समस्या है। कार्यक्रम में लोगों ने ग्राम सभा में पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग उठाई। विधायक संजीव आर्य ने विधायक निधि से विद्यालय धूरा में सौन्दर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिह नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका भवाली संजय वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र सुयाल, मदन सिह जीना, प्रधान ललित मोहन, हरीश लाल, रूपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह नेगी, हेमचन्द्र नैनवाल, बच्चीराम, मनोज कुमार, राजेन्द्र सिह, मनोज कुमार, निर्मला देवी, हरीश जोशी, डॉ. कृष्ण कुमार,कमल नेगी, प्रकाश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।