देहरादून : राज्य में हो रही भारी मानसूनी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार आये दिन आम जनमानस को नदी नालों से दूर रहने हेतु चेतावनी दे रही है। फिर भी लोगों द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा हैं और नदी-नालों में डूबने व फंसे होने की घटना रोज सुनने को मिल रही है। इसी क्रम में घटना पिथौरागढ़ के मदकोट क्षेत्रांगत से है जहां बीती शाम एक व्यक्ति की नदी में फंसे होने की सूचना चौकी मदकोट से अस्कोट में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम को प्राप्त हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल के लिये प्रस्थान किया और घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि एक व्यक्ति जो नेपाल मूल का है और नदी के दूसरी ओर मछली् पकडने जाते समय चट्टान से नीचे गिर कर घायल अवस्था में पड़ा था। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू आरम्भ किया व भारी वर्षा के बीच अत्यंत कठिन रास्तों पर चलकर रात्री के घनघोर अंधरे तथा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घायल व्यक्ति तक पहुँचे व घने जंगल में वैकल्पिक मार्ग से लगभग एक कि.मी. की खड़ी चढ़ाई में उक्त घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुख्य मार्ग तक आज प्रातःकाल पहुँचा कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया।