सहकारिता विभाग उत्तराखंड पांच लाख से अधिक कर्मचारियों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करा कर लाभ देने की तैयारी में है।इस योजना की शुरुआत जुुलाई माह में में होगी।योजना के लिए विभाग उत्तराखंड प्रदेश कर्मचारी कल्याण निगम को पुनर्जीवित करने जा रहा है,जिसके तहत निगम सृष्टि डिपार्टमेंटल स्टोर से एमओयू कर लिया है।अनुबंध की शर्तों के तहत कर्मचारियों को एक कार्ड जारी करेगी ।कार्ड जारी होने के बाद प्रदेश कर्मचारियों, शिक्षकों, निकायों के कर्मचारियों को स्टोर में उपलब्ध छूट के अलावा न्यूनतम ढाई फीसदी से लेकर पांच फीसदी तक की छूट मिलेगी।सृष्टि डिपार्टमेंटल स्टोर के अलावा अगस्त तक इस योजना को अन्य जिलों तक भी ले जाया जाएगा।इस योजना के बाबत सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, हमारी कोशिश है कि कर्मचारियों को अधिक से अधिक फायदा मिले। इसके लिए जुलाई में ही उत्तराखंड राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की नई योजना शुरू की जा रही है। इसका फायदा राज्य कर्मचारी, शिक्षक, अशासकीय स्कूलों, पालिका, निगम, पंचायत आदि के करीब पांच लाख कर्मी ले पाएंगे।वहीं,भविष्य में निगम योजना को आगे बढ़ाते हुए कर्मचारियों को अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि से खरीद पर घोषित से अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।