द फोकस आई 11 जुलाई बंपर छुट्टियों के बीच बैंक कर्मियों के लिए एक बार फिर छुट्टियों भरी खुशखबरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक कर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. RBI ने आदेश दिया है कि जो बैंकर्स संवेदनशील पदों पर काम कर रहे हैं उन्हें हर साल कम से कम 10 दिन की सरप्राइज लीव यानी बिना बताए छुट्टी मिलेगी. ये नया नियम शेड्यूल कमर्शियल बैंक के अलावा रूरल डेवलपमेंट बैंक और को-ऑपरेटिव बैंकों पर भी लागू होगा.
बता दे इस महीने पहले ही बैंकों को काफी छुट्टियां मिल रही है इसके अलावा आरबीआई द्वारा नई घोषणा के बाद बैंक कर्मियों को और अधिक छुट्टियों की सौगात मिलने जा रही है। इसलिए अब अच्छा है कि अगली बार आप जब भी बैंक जाए तो पहले पता करने कि आज बैंक खुला है या बंद। हालांकि डिजिटल सुविधा शुरू होने के बाद आम लोगों का बैंक में जाना भी कम हुआ है लेकिन बावजूद इसके कई काम ऐसे होते हैं जो कि केवल बैंक जाकर ही पूर्ण हो पाते हैं।