सरप्राइस छुट्टियां ,,,बैंक कर्मियों के लिए बड़ी खबर,, अब मिलेंगी संवेदनशील पदों पर आसीन कर्मियों को सरप्राइज छुट्टियां,,,, आगे जानिए पूरी खबर👉👉👇👇

NEW DELHI, INDIA - FEBRUARY 15: The logo of Reserve Bank of India (RBI) during the RBI Central Board of Directors' customary post-budget meeting, at Sansad Marg, on February 15, 2020 in New Delhi, India. Several decisions related to Govt economic policies are likely to be discussed. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)

द फोकस आई 11 जुलाई बंपर छुट्टियों के बीच बैंक कर्मियों के लिए एक बार फिर छुट्टियों भरी खुशखबरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक कर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. RBI ने आदेश दिया है कि जो बैंकर्स संवेदनशील पदों पर काम कर रहे हैं उन्हें हर साल कम से कम 10 दिन की सरप्राइज लीव यानी बिना बताए छुट्टी मिलेगी. ये नया नियम शेड्यूल कमर्शियल बैंक के अलावा रूरल डेवलपमेंट बैंक और को-ऑपरेटिव बैंकों पर भी लागू होगा.
बता दे इस महीने पहले ही बैंकों को काफी छुट्टियां मिल रही है इसके अलावा आरबीआई द्वारा नई घोषणा के बाद बैंक कर्मियों को और अधिक छुट्टियों की सौगात मिलने जा रही है। इसलिए अब अच्छा है कि अगली बार आप जब भी बैंक जाए तो पहले पता करने कि आज बैंक खुला है या बंद। हालांकि डिजिटल सुविधा शुरू होने के बाद आम लोगों का बैंक में जाना भी कम हुआ है लेकिन बावजूद इसके कई काम ऐसे होते हैं जो कि केवल बैंक जाकर ही पूर्ण हो पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here