रुड़की मेयर गौरव गोयल की बीजेपी में वापसी हो गयी है।उनके साथ 12 निर्दलीय पार्षदों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।देहरादून भाजपा मुख्यालय पर हुए इस सदस्यता समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने इन सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गौरव गुप्ता की वापसी पर कहा,उन्होंने पार्टी से निष्काषित होकर भी कभी पार्टी के खिलाफ बेजा बयान नहीं दिया,वह भाजपा की रीति-नीति से अच्छी तरह वाकिफ हैं।वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के छह मेयर हो गए हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने गोयल की बीजेपी में वापसी के मौके पर कहा कि भले ही गौरव गोयल कुछ परिस्थितियों के चलते निकाय चुनाव में निर्दलीय लड़े थे, लेकिन वास्तविक रूप से वह भाजपा से बिल्कुल भी जुदा नहीं थे।उनकी विचारधारा हमेशा ही भाजपा के साथ शामिल रही है।
बता दें, कि रुड़की नगर निगम के मेयर और पार्षदों का चुनाव 22 नवंबर 2019 को हुआ था। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरने वाले गौरव गोयल मेयर बने थे ,जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रीशू राणा दूसरे और भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता तीसरे स्थान पर थे।इसके बाद से ही गौरव गोयल के भाजपा में वापसी करने के कयास लगाए जा रहे थे।भाजपा वापसी के मौके पर खुद रुड़की मेयर ने प्रसन्नता जताते हुए कहा मैं शुरू से ही भाजपा की विचारधारा का कार्यकर्ता हूं, सदैव मैंने भाजपा और संघ की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया। कुछ परिस्थितियां ऐसी बन गई थीं,कि मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। जनता ने भी मुझे भाजपा का असली प्रत्याशी मानकर चुनाव जिताया है। दोबारा अपने घर में लौटा हूं, बहुत प्रसन्न हूं।