देहरादून द फोकस आई, 08 जुलाई 2021। तमाम लापरवाही एवं डेल्टा प्लस वैरिएंट का राज्य में मामला मिलने के बावजूद उत्तराखंड फिलहाल कोरोना के लगातार कमजोर पड़ने की राह पर नजर आ रहा है। राज्य में आज लगातार दूसरे दिन किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई, और कुल मामले भी केवल 64 आए, जबकि करीब दोगुने 120 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर 1500 से भी नीचे 1445 रह गई है।
राज्य के बृहस्पतिवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 27,624 लोगों के नमूने लिए गए, जबकि पुराने मिलाकर 24,363 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ राज्य में संक्रमण दर भी 6 फीसद से घटकर 5.95 फीसद पर आ गई है। वहीं जिलेवार मामलों की बात करें तो
👉देहरादून में 17
👉हरिद्वार में 13
👉बागेश्वर में शून्य के अलावा अन्य 10 जिलों में 10 से कम मामले आए। जिसमें
👉चमोली में 5,
👉अल्मोड़ा,4
👉नैनीताल,4
👉पौड़ी, 4
👉यूएस नगर 4
👉पिथौरागढ़ 4-
👉 रुद्रप्रयाग 3
👉टिहरी में 3-
👉 चंपावत में 2
👉 उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई।
इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक व्यस्ततम बाजार के व्यापारी व्यक्ति का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!