बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं,जबकि देर रात आई रिपोर्ट में बच्चन परिवार के अन्य दो सदस्य जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार देर रात उनको भी नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस बाबत खुद अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा है, ‘आज मैं और मेरे पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. हम दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण थे और हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हमने प्रशासन को इसकी जानकारी दी है और परिवार के बाकी सदस्य और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. आप सभी से गुज़ारिश है कि डरें नहीं’। आपको बता दें,अमिताभ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ही अभिषेक सहित बाकी परिवार की कोरोना जांच की गई है।अभिषेक से पूर्व अमिताभ ने इस सम्बन्ध में अपने ट्वीट द्वारा जानकारी साझा की थी।उन्होंने लिखा था, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं.अस्पताल में भर्ती हुआ हूं.अस्पताल वाले अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं.परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।जो भी लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो अपना टेस्ट करा लें ‘।नानावटी सूत्रों ने बताया है, कि अमिताभ अभी क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों की निगरानी में है। अस्पताल ने डॉ अंसारी को अमिताभ की देखभाल के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके अन्य टेस्ट भी किए जा रहे हैं।