उत्तराखंड में घटता करोना,,,,पढ़िए खबर,,,

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है।
प्रदेश में आज कोरोना के 158 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,40,646 पहुंच गया है।
इधर आज 187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,25,548 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज राज्य में 158 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें 👉देहरादून जिले से 80 👉,हरिद्वार से 11 , 👉नैनीताल जिले से 06, 👉उधमसिंह नगर से 01, 👉पौडी से 05, टिहरी से 08, चंपावत से 03, 👉पिथौरागढ़ से 14 , 👉अल्मोड़ा 04, 👉बागेश्वर से 01, 👉चमोली से 01, 👉रुद्रप्रयाग से 03 ,👉उत्तरकाशी से 21सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 04 मरीजों की मौत हुई। वहीं 187 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,40,646 मरीजों में से 3,25,548 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5,946 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7,371 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1821 है। इधर रिकवरी रेट 95.57 प्रतिशत पहुंच गया है।

इस समाचार के साथ करोना के प्रति जागरूक एक बालक का मास्क लगा हुआ चित्र आपको करोना से बचाव हेतु मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के प्रति एक प्रेरणा रूप में है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here