देहरादून द फोकस आई 29 जून कर्फ्यू में छूट के बाद उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे करोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ती छूटों के साथ उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना के संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है। राज्य में आज 194 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 237 संक्रमित स्वस्थ हुए। वहीं 1 संक्रमित की मौत हुई। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2,245, कुल मामलों की संख्या 3,39,933, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या तीन लाख 24,766 व मौतों की संख्या 7,095 हो गई है।
राज्य के मंगलवार के करोना संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़े निम्न हैं 👇🏻 आज👉 अल्मोड़ा में 29, 👉बागेश्वर में 3, 👉चमोली में 2 👉पौड़ी में 2,👉 चंपावत में 4, 👉देहरादून में 73, 👉हरिद्वार में 13, 👉नैनीताल में 28, 👉पिथौरागढ़ में 14,👉 रुद्रप्रयाग में 1, 👉टिहरी में 8, 👉उधम सिंह नगर में 7 व 👉उत्तरकाशी में 10 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इस प्रकार 6 जिलों में दहाई से अधिक मामले आए हैं ।