उत्तराखंड को मिले सुकून के पल… घटी करोना संक्रमण क़ी दर..

देहरादून: 19 जून उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी तेजी से नियंत्रण में आ रहे हैं। मौतों का सिलसिला भी कुछ हद तक नियंत्रित होने लगा है, तो वही ठीक हो कर घर जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। वहीं आज भी उत्तराखंड में सुकून भरे आंकड़े नजर आए। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 220 नए मामले प्रकाश में आए जबकि 5 लोगों की जान गई। 217 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। सर्वाधिक संक्रमण के मामले देहरादून में मिले हैं यहां कुल 94 संक्रमित पाए गए। इसी तरह हरिद्वार में 20 एवं अल्मोड़ा में 24 नए मामले मिले हैं। आज के आंकड़ों के बाद उत्तराखंड में अब एक्टिव केस 3320 रह गए हैं।जिस प्रकार के आंकड़े अब तक प्राप्त हो रहे हैं वह राहत देने वाले हैं लेकिन अनलॉक को लेकर सरकार का क्या रवैया रहता है अभी इस पर कुछ भी निश्चित नहीं है।सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार 22 जून के बाद भी अगले 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है हालांकि इस दौरान बाजार खुलने की मियाद को बढ़ाने पर भी चिंतन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here