उत्तराखण्ड में आने वाले कुछ दिनों में सरकार द्वारा शहरी निकायों में जल्द ही पार्षद व सभासद नामित किए जा सकते हैं।इस प्रकिया की शुरुआत सरकार ने सभी जिलों से सूची मांग कर की है,जिसके तहत प्रदेश के आठ नगर निगमों समेत कुल 90 निकायों में सरकार की ओर से पार्षद व सभासद नामित किए जाएंगे।उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव 2018 में हुए थे,लेकिन दो साल का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक निकाय एक्ट के तहत निकायों के बोर्ड में कुल सदस्य संख्या के 20 फीसदी सदस्य अभी तक सरकार द्वारा नामित नहीं किए गए हैं।वर्तमान में राज्य में 90 नगर निकाय वजूद में हैं, जिनमें सदस्यों की संख्या लगभग 1136 है।अब जब सदस्य नामित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो भाजपा के अंदर कार्यकर्ता पार्षद या सभासद बनने के लिए संगठन व सरकार के स्तर पर सिफारिशें लगाने में जुटे हैं।वहीं, इस के बाबत बात करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है ,नगर निकाय में प्रतिनिधि नामित करने का प्रावधान है, जिसके तहत शहरी निकायों में जल्द ही सरकार पार्षद व सभासद नामित करेगी। सभी जिलों से सूची मांगी गई है। आने वाले 10 से 15 दिन के भीतर पार्षदों को नामित किया जाएगा।