चमोली जिले के थराली क्षेत्र में 11 साल की बच्ची दृष्टिका को अपना निवाला बनाने वाले नरभक्षी गुलदार को गैरबारम गांव में शिकारियों ने मार गिराया। गाँव में शिकारी लखपत सिंह, अजय रावत, जॉय हुकील गुलदार को मारने के लिए तैनात थे। बीती 29 जून को इस आदमघोर गुलदार ने बच्ची पर तब हमला किया जब वह गौशाला गयी हुई थी ,गुलदार ने मौका पाकर बच्ची पर हमला कर दिया और उसे जंगल की और खींच के ले गया।बाद में जंगल में बच्ची की अधखाई लाश पड़ी मिली थी।इससे पहले क्षेत्र के ही अन्य गांव मलतुरा में भी गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बनाया था लेकिन तब वन विभाग ने मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा था और उन्होंने इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर, गांव और आसपास के इलाकों में शिकारी तैनात कर इस बाघ का शिकार करने की मांग प्रशासन से की थी। वन विभाग एवं शिकारियों द्वारा इसके बाद लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।आखिरकार कल इस गुलदार को शिकारियों ने मार गिराया । जानकारी देते हुए पश्चिमी मध्य पिंडर रेंजर नारायणबगड़ के वन क्षेत्राधिकारी जुगल किशोर चौहान का कहना है कि, आदमखोर गुलदार को घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर मार गिराया गया है। कल पोस्टमार्टम किया जायेगा।