देहरादून/ हरिद्वार द फोकस आई 30 मई उत्तराखंड पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे *अभियान* *हौसला* के तहत काम करते हुए कोरोना संक्रमित हुए हरिद्वार क्षेत्र के पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मियों हेतु निशुल्क आयुष्मान किट के वितरण की व्यवस्था के लिए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सार्थक प्रयासों से हरिद्वार पुलिस के द्वारा भगवानपुर थाना परिसर में मुल्तानी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के प्लांट हेड आशुतोष शुक्ला के सौजन्य से कोविड-19 से संक्रमित हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रदान करने हेतु समस्त ग्रामीण क्षेत्रीय थानाध्यक्षों को वितरण हेतु निःशुल्क आयुष किट वितरित की गई l हम आपको यहां बता दें पिछले वर्ष भी कोविड-19 लहर के दौरान भी वहां पर संक्रमित हुए अधिकारियों, कर्मचारियों उनके परिवारजनों को जिनको कोविड-19 संक्रमन हुआ था को उक्त कंपनी के द्वारा आयुष किट निशुल्क प्रदान की गई थी जिसके सेवन से उन्हें काफी लाभ हुआ था जिसकी आज भी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है l हम आपको यहां एक और मुख्य बात बता दें कि इसी मोके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपरोक्त प्लांट हेड से शहरी क्षेत्र में भी उक्त किटों का वितरण कराने हेतु विशेष आग्रह को भी स्वीकार करते हुए शहरी क्षेत्र में भी जल्द निशुल्क आयुष्मान किट का वितरण करने पर सहमति जताई lमुल्तानी फार्मास्यूटिकल के प्लांट हेड के द्वारा इस बार के निशुल्क कोविड-19 आयुष्मान किट वितरण के दौरान हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र अधिकारी व् उनके अधीनस्थ अधिकारी व् आयुष्मान किट वितरण स्थल भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट मौजूद रहे l