कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।यूपी एसटीएफ उसे उज्जैन से कानपुर ले के आ रही थी। बताया जा रहा है,तभी रास्ते में गाड़ी पलट गयी,जिसमें विकास दुबे सवार था।उसके बाद विकास ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश की ,पुलिस के मुताबिक उसके बाद विकास पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।सूत्रों ने बताया कि ये एनकाउंटर 7.15 से 7.35 के बीच हुआ। मीडिया समेत तमाम गाड़ियों को 6.40 से 7.30 तक रोका गया था।जहाँ विकास का एनकाउंटर हुआ उस जगह का नाम भौती है ,जो कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर है।
गौरतलब है ,पिछले हफ्ते आठ पुलिस कर्मियों की बेहरम हत्या के आरोपी विकास को कल गुरुवार उज्जैन महाकाल मंदिर से पुलिस ने गिरप्तार किया था, जो की कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसके बाद अलसुबह आज एनकाउन्टर में विकास दुबे मारा गया।वहीं इस संबंध में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए लिखा है,’दरअसल ये कार नहीं पलटी है,राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है’।