देहरादून : उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत हुई और 2,906 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8,164 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 610, नैनीताल में 256, हरिद्वार में 465, ऊधमसिंह नगर में 183, चमोली में 160, बागेश्वर में 40, रुद्रप्रयाग में 131, पिथौरागढ़ में 112, अल्मोड़ा में 221, टिहरी में 281, उत्तरकाशी में 58, पौड़ी में 297 और चंपावत जिले में 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5,734 पहुंच गया है। वहीं, 8,164 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 2,41,430 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 57,929 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।