सावधान,,,,,उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज होगी भारी बारिश अलर्ट

Transparent umbrella under rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

देहरादून। तरुण मोहन
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, मौसम विभाग ने राज्य के 7 जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य के अनेक पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से बारिश का दौर जारी है कई जगह मूसलाधार बारिश ओलावृष्टि एवं बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 13 एवं 14 मई को राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश एवं ओलावृष्टि का ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है। तथा अनेक क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल, चमोली ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं चंपावत में कहीं कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा टिहरी, देहरादून ,पौडी , अल्मोड़ा ,चंपावत में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं राज्य के मैदानी जनपदों में हल्की बारिश एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

इधर आगामी 15 एवं 16 मई को राज्य के उत्तरकाशी ,,पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा , रुद्रप्रयाग, कहीं-कहीं हल्की बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विज्ञान की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी 16 मई तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश , ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा इसके अलावा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है तथा मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश व आसमान में बादल छाए रहेंगे मौसम विभाग ने बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क होने की बात कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here