उत्तराखंड एसoडीoआरoएफo के सर्च अभियान में मिली सोने चांदी और लाखों रुपय से भरी.. तिजोरी लौटाया


  11 मई देहरादून : देवप्रयाग में दशरत पर्वत में बादल फटने की घटना से देवप्रयाग बाजार में भारी मात्रा में जल एवम मलवे का भराव हो गया है 

साथ ही आईटीआई का एक भवन ओर अनेक दुकाने भी इसकी जद में आ कर ध्वत हो गए l
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू लागू होने के कारण बाजार में आमजन की आवाजाही नहीं होने के कारण बादल फटने की घटना से जन हानि नही हुई, किन्तु अनेक दुकानों का सामान इसकी चपेट में आ गया।
इस प्राकृतिक अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF की एक टीम तत्काल ही सर्चिंग एवं बचाव कार्यो हेतु ऋषिकेश से देवप्रयाग को रवाना जो गयी थी और घटना अथल पर पहुँच कर सर्च एवम बचाव कार्य में जुट गयी है sdrf की जाँच में बादल फटने की
घटना में कोई जन हानि नहीं पाई गयी है जहाँ आम जन सर्चिंग क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहे थे वहीं SDRF टीम ने एक स्वर्णकार की तिजोरी को मलवे से बाहर निकाला, और इसे व्यवसायी ओर पुलिस के समक्ष खोला गया तो उसमें से 8 लाख रुपये ओर सोने चाँदी के जेवर बरामद हुए, जिन्हें सिविल पुलिस के माध्यम से स्वर्णकार को वापस किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here