वक्त बेवक्त किसी की आस बन जाएं तो जीवन सार्थक…-SDRF
वक्त बेवक्त किसी के भी प्राण बचाबे हेतु उनके जीवन की आस बन जाएं , बस यही धेय्य किये SDRF जवानों ने कराया अपना एंटीबॉडी टेस्ट, मिशन हौशला के तहत, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने पुलिस लाइन देहरादून में एंटीबॉडी टेस्ट केम्प आयोजित कराया जिसमें अनेक पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लेकर अपना ऐंटीबॉडी टेस्ट कराया। इस कैंप का उद्देश्य भविष्य में कोविड संक्रमित जरूरतमंद को प्लाज्मा डोनेट कर किसी की जान बचाना मुख्यतः था l
, सदैव ही मानवीय कार्यो में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली राज आपदा प्रतिवादन बल के अनेक जवानों ने अपना ऐंटीबॉडी टेस्ट कराया। जिसे भविष्य में कोविड-19 से ग्रसित लोगों हेतु प्लाज्मा उपलब्धता के एक बैकअप के रूप में देखा जा सकता है