देहरादून से मुख्य संवादाता तरुण मोहन : यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को अपने अपने स्तर पर विश्वविद्यालयों के द्वारा चलाई जा रही परीक्षाओं के विषय में निर्णय लेने का अधिकार दिया lयूजीसी के सचिव डाo रजनीश जैन के मुताबिक सभी विश्वविद्यालय अपने यहां के परीक्षा आदि के विषय में निर्णय लेने में स्वतंत्र हैं वे चाहे तो परीक्षा ले या चाहे तो पिछले प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को प्रमोट करें अंतिम वर्ष की परीक्षा के विषय में भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है संभवत जून महीने में इसके विषय में निर्णय लिया जाएगा जो कि जुलाई-अगस्त में संपन्न होने की संभावनाएं हैं यूजीसी ने ये मेरा नाम इसीलिए लिया है क्योंकि देश भर में इस समय कोरोना से संक्रमित लोगों के आंकड़े भिन्न-भिन्न है इसलिए सभी प्रदेशों में स्थित क्विश्वविद्यालयों पर एक ही गाइडलाइन नहीं थोपी जा सकती l