सीबीएसई ने की 2020-21 के शिक्षा सत्र पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती

कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद से ही देशभर में स्कूल बंद है।जिसकी वजह से पूर्व की भांति पढ़ाई न होने के कारण विद्यार्थियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।इस दौरान तमाम स्कूल ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की क्लासेज ले रहे हैं,लेकिन इस सब के बावजूद छात्रों की पढ़ाई व्यवस्थित तरीके से नहीं होने की आशंका के चलते ,आज छात्रों को हुए नुकसान का ज्यादा असर इस शिक्षा सत्र में न पड़े,इसके मद्देनजर सीबीएसई ने 2020-21 के नवीं कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा के स्कूल पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद से इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर दी। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा देश और दुनिया में पनपे हालातों के मद्देनजर CBSE को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here