CBI का बड़ा एक्शन : 1 करोड़ रू० की रिश्वत लेने में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 3 को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय रेलवे के 1985 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। महेंद्र सिंह के साथ दो अन्य लोगों को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है। इनके पास से एक करोड़ रुपये भी बरामद किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी मिली थी कि महेंद्र सिंह चौहान पूर्वोत्तर रेलवे में काम दिलाने के नाम पर एक कंपनी से 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है। फिर बाद में जाल बिछाया गया। और महेंद्र सिंह चौहान के कथित सहयोगी से जब रिश्वत ले रहे थे, उसी समय सीबीआई के अफसर मौके पर पहुंच गए। जहां वे रंगे हाथों पकड़े गए।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे में हाल के दिनों में इतनी बड़ी मात्रा में रिश्तव लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का यह बड़ा मामला है। अधिकारी नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके चलते सीबीआई(CBI) ने पांच राज्यों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने 1 करोड़ रुपये का रिश्वत लेने के आरोप में महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। महेंद्र सिंह चौहान पर नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में एक प्राइवेट कंपनी को काम दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। इनके अलावा जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो महेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here