देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स ने विदेशी बुजुर्गों को ठगने वाले फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देर रात कार्रवाई करते हुए वसंत विहार इलाके में चल रहे फ़र्ज़ी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 22 कम्प्यूटर, 4 लाख कैश रुपए जब्त करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन की छानबीन कर रही है। शुरुआती दौर में यह पता चला है कि यह कॉल सेंटर विदेशों में बैठे बुजुर्गों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था यही नहीं स्पेशल टास्क फोर्स को इस कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ट्रांजैक्शन का पता चला है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एक सीनियर सिटीजन की शिकायत पर जब स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा जांच की गई तो इन शातिर ठगों तक पुलिस पहुंची और रात भर चले ऑपरेशन के बाद दिल्ली से चार और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। यह शातिर ठग विदेशों व दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here