उत्तराखंड कांग्रेस में आज-कल आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी बयानबाज़ी जारी है। खासतौर पर पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आलकमान से मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की मांग वाली सोशल मीडिया पोस्ट के बाद। पूर्व सीएम रावत हो या नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश या कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह विधानसभा चुनावों के नेतृत्व के संबंध में जो टिप्पणियां कर रहे हैं मीडिया के लिए सुर्खियों का काम कर रही है। वहीं, इसी बीच इन तीनों के इतर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भी हल्द्वानी में एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश रावत को लेकर बड़ी बात कही है। राज्यसभा सांसद टम्टा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिये हरीश रावत को कांग्रेस के सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग की है।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड की वर्तमान में राजनीति के सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता हैं, ऐसे में उनके चेहरे पर चुनाव लड़ने से कांग्रेस को जरूर लाभ होगा। सांसद टम्टा का कहना है कि हरियाणा के अंदर भी कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय चेहरे भूपेंद्र हुड्डा को सीएम का चेहरा देर से घोषित किए जाने पर कांग्रेस को सत्ता से बाहर रहना पड़ा जबकि पंजाब कर्नाटक सहित कई ऐसे राज्यों में कांग्रेस के लोकप्रिय चेहरों को सीएम का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने से कांग्रेस को फायदा हुआ है। ऐसे में हरीश रावत को भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा बनाया जाना चाहिए, जिससे पार्टी को चुनाव में उनके अनुभव का लाभ मिल सके।