कॉलेजों में आगामी 2 फरवरी से पढ़ाई सुचारू रूप से होगी : डा० धन सिंह रावत

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश के सभी कॉलेजों में आगामी 2 फरवरी से पढ़ाई सुचारू रूप से होगी। उन्होंने कहा सरकार प्रदेश में उच्च, तकनीकी व चिकित्सा शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय ले चुकी है। इसके बाबत एसओपी जारी की जा चुकी है। हालांकि विश्वविद्यालयों के संबंध में यह अधिकार संबंधित कुलपतियों को दिया गया है।

डा धन सिंह रावत ने सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध होना होगा। सरकार दोहरी या तिहरी व्यवस्था को कतई जारी नहीं रखेगी। इन कालेजों में नियुक्तियों में पारदर्शिता हर हाल में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कालेजों में वेतन भुगतान को लेकर कोई दिक्कत पेश नहीं आने वाली है। सरकार का ऐसा कदम उठाने का कोई इरादा नहीं है। इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट पर सरकार गौर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here